नौतनवा (महराजगंज) शनिवार को तहसील समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में तहसील के सभागार में समाधान दिवस पर जन शिकायतों की सुनवाई की।
इस दौरान को कुल 77 मामले आए थे। जिसमें 11 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। अन्य मामलों का निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देशित किया।
इस दौरान तहसीलदार कर्ण सिंह, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, बीडीओ नौतनवा अमित मिश्रा व लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव, अधिशासी अधिकारी सोनौली राहुल यादव, खंड शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार मिश्रा, मंडी सचिव आशीष कुमार नायक, पूर्ति निरीक्षक हर्षवर्धन श्रीवास्तव, अवर अभियंता विद्युत मनीष प्रजापति, उपनिरीक्षक निशांत कुमार, एडीओ रामकृष्ण प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहे।