गांजा तस्करी में लिप्त युवक गिरफ्तार, 1190 ग्राम नाजायज गांजा बरामद

लखनऊ। विभूतिखण्ड थाना क्षेत्र में पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीम ने शुक्रवार रात एक संदिग्ध युवक को पकड़ा, जिसके पास से 1190 ग्राम नाजायज गांजा और पांच पुड़िया बरामद की गईं। युवक पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।प्रेस नोट के मुताबिक, 18 जुलाई की रात जब विभूतिखण्ड पुलिस की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे घेराबंदी कर दबोच लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से 1190 ग्राम गांजा और पांच पुड़िया मिलीं। पूछताछ में उसने बताया कि वह राह चलते लोगों को गांजे की पुड़िया बेचता है और उससे मिले पैसे से अपने शौक पूरे करता है।गिरफ्तार युवक की पहचान मोहम्मद कलाम पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद रईस के रूप में हुई है, जो वर्तमान में विभूतिखण्ड स्थित बिग बस क्लब के पीछे मडईया में रह रहा है। उसका मूल निवास ग्राम भानमऊ, थाना कोठी, जनपद बाराबंकी है। युवक की उम्र 22 वर्ष बताई गई है।इस मामले में विभूतिखण्ड थाने में मु.अ.सं. 0280/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को विधिक कार्रवाई के तहत जेल भेजा जा रहा है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आसित कुमार यादव, इरशाद अहमद, राजेश कुमार यादव और शिवांशु सिंह शामिल रहे। थाना प्रभारी ने बताया कि नशे के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए आगे भी इसी तरह की कार्यवाहियां लगातार जारी रहेंगी।