बस्ती जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कार्यालय विद्युत वितरण निगम प्रथम व द्वितीय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि कार्यालय परिसर में विद्युत सेवा महाअभियान के अंतर्गत मेगा कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन दिए जाने हेतु पंजीकरण का कार्य किया जा रहा है। पंजीकरण का कार्य 17 जुलाई से प्रारम्भ होकर 19 जुलाई 2025 तक चलाया जायेगा। उपभोक्ताओं के आवेदन पत्र को बारीकी से परीक्षण कर कम्प्यूटर में अपलोड किया जा रहा है। श्री गौरी सिंह ग्राम बभनगवां ने बताया कि पहली बार इस तरह का महाअभियान चलाया गया है जिसमें उपभोक्ताओं का तुरन्त पंजीकरण हो जा रहा है जो बहुत ही अच्छा कार्य है।
उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत बिल अधिक आने व खम्भा न लगाने की समस्या के दृष्टिगत अधिशासी अभियन्ता को उन्होंने निर्देश दिया कि तत्काल उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण करें।