अनुराग लक्ष्य, 19 जुलाई
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
पिछले 6 महीनों से जिस तरह गैस सिलेंडर विस्फोट के सिलसिला ब सिलसिला हादसे ही रहे हैं। एक बहुत बड़ा प्रश्न है साशासन और प्रशाशन पर।
पिछले कुछ महीनों में अगर देखा जाए तो धारावी बस डिपो के निकट गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में जो विस्फोट हुआ था वो आज भी दिल दहलाने वाला हादसा याद आता है तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं। फिर भिवंडी, गोवंडी और माहिम सहित कितने और दिल दहलाने वाले गैस सिलेंडर विस्फोट मुंबई में हो चुके हैं जो अभी तक उदाहरण के तौर पर याद किए जा रहे हैं।
अब कल की घटना में जो हादसा हुआ उसका जिम्मेदार एक बीसी चलाने वाले की वजह से हुआ, जिसके कारण तीन मंजिला इमारत ढह गई।
आपको बताते चलें कि यह हादसा बान्द्रा पूर्व भारत नगर में कल सुबह सिलेन्डर फटने से, तीन मंजिला इमारत ढह गई,करीब 20 लोंगो को भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया,जिसमें कि काफी लोग गंभीर हालत में हैं, अभी भी मलवे में कुछ लोंगो के दबे होने की आशंका जताई जा रही है । मौके पर पुलिस बल के साथ फायर ब्रिगेड की कई गाडि़याँ मौजूद थीं, बचाव कार्य जारी था।
हादसे की वजह, दुसरे माले पर (बीसी वाला) बाताया जा रहा है।
इस हादसे से बांद्रा वासियों में काफी रोष है।