बस्ती ., क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बस्ती एवं कर्मा देवी ग्रुप संसारपुर फुटहिया बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में 2 अगस्त 2025 को कर्मा देवी कॉलेज संसारपुर फुटहिया में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला ‘कर्मा ज्योति रोजगार महोत्सव’ का आयोजन किया जायेगा। उक्त जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने दी है।
उन्होंने बताया कि उक्त रोजगार मेले में लगभग 50 कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। मेले में कंपनियों के मैनेजर एचआर साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन करेंगे। विभिन्न कंपनियों द्वारा इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक आदि उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन उनके बायोडाटा व साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी निःशुल्क रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए लिंक https://forms.gle/MadjU9K8XFuNoeU36 पर जाकर अपना पंजीकरण करा लें। विस्तृत जानकारी के लिए कर्मा देवी कॉलेज फुटहिया संसारपुर अथवा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बस्ती से संपर्क कर सकते हैं।