लूट की घटना का सफल अनावरण
*थानाः- रिसिया व स्वॉट/सर्विलांस*
पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री रामानन्द कुशवाहा एवं क्षेत्राधिकारी पयागपुर श्री रमेश चन्द्र पाण्डेय के पर्यवेक्षण में थाना रिसिया पुलिस व स्वॉट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा लूट की मोटरसाइकिल सहित अन्य माल बरामद कर सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
o *घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 19.04.2025 को थाना रिसिया क्षेत्र अन्तर्गत मोहम्मदा नाला के पास मोटरसाइकिल चालक से उसकी मोटरसाइकिल अपाचे बाइक (काला रंग) को डण्डे से मारकर व ई-रिक्शा चालक से उसकी मोबाइल व 5000/-रु0 नगद लूटी गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 85/2025 धारा 309(6)/352 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम गठित कर जनपदीय पुलिस इकाईयों की मदद से उक्त घटना के शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया । स्वाट व सर्विलांस, पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सतत् प्रयास किये जा रहे थे ।
o *अनावरण का विवरण-*
गठित संयुक्त टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण, मुखबिर खास की सूचना, बयान गवाहान, पारिस्थितिकीय साक्ष्य, इलेक्ट्रॉनिक तकनीक से घटना के अनावरण हेतु सतत् प्रयास किये जा रहे थे । इसी क्रम में मुखबिर खास द्वारा पुलिस टीम को बताया गया कि मुझे पूर्ण विश्वास है आपके थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटनाओं को दीवान सिंह पुत्र पुत्र स्व0 विनोद सिंह निवासी ऊंचवा धौतलिया थाना नानपारा बहराइच व उसके साथियों द्वारा अंजाम दिया गया है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर दीवान सिंह उपरोक्त के साथ गम्भीरतापूर्वक पूछताछ की गई तो उसके द्वारा मोटरसाइकिल चालक व ई-रिक्शा चालक के साथ की गई लूट की घटनाओं को अपने साथी योगेश निषाद उर्फ राहुल पुत्र भोला निषाद व अन्य दो साथियों के साथ मिलकर करना स्वीकार किया गया तथा बताया कि लूटी गई मोटरसाइकिल को नानपारा इमामगंज रोड वनविभाग कार्यालय के पास बन्द पड़े भट्ठे के अंदर छिपाकर रखा गया है जबकि ई-रिक्शा चालक से छीना गया मोबाइल व रुपये योगेश के पास है। लूटी गई मोटरसाइकिल को अभियुक्त दिवान सिंह की निशानदेही पर संयुक्त टीम द्वारा बरामद किया गया। अभियुक्त दीवान सिंह की निशानदेही पर अन्य अभियुक्त योगेश उपरोक्त की गिरफ्तारी के प्रयास के क्रम में अभियुक्त योगेश अपने एक अन्य साथी ऋषिमुनि पुत्र सिपाही लाल के साथ मय एक मोटरसाइकिल गिरफ्तार किया गया जिस मोटरसाइकिल को योगेश व ऋषिमुनि द्वारा थाना जरवल रोड क्षेत्रान्तर्गत चोरी किये जाने की बात स्वीकार की गई जिसका अभियोग थाना जरवल रोड में पंजीकृत है। संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तों की जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त योगेश के पास से से लूटे गये मोबाइल ओप्पो व लूटी गयी 5000/-रुपये में से 3400/-नगद बरामद व 315 बोर एक अदद तमंचा व दो जिन्दा कारतूस जबकि अभियुक्त ऋषिमुनि के पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से कुल बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 85/2025 धारा 309(6), 352 बीएनएस में धारा बढोत्तरी 317(4) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट की गयी । तीनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार कर, बरामद माल को नियमानुसार कब्जा पुलिस लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया ।
o *गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
1. दीवान सिंह पुत्र स्व0 विनोद सिंह निवासी ऊंचवा धौतलिया थाना नानपारा जनपद बहराइच उम्र 24 वर्ष
2. योगेश निषाद उर्फ राहुल पुत्र भोला निषाद निवासी राजापुर कर्तनिया थाना मोतीपुर बहराइच उम्र 25 वर्ष
3. ऋषिमुनि पुत्र सिपाही लाल निषाद निवासी राजापुर कर्तनिया थाना मोतीपुर जनपद बहराइच उम्र 23 वर्ष
o *बरामदगी का विवरण-*
01 अदद लूट की मोटरसाइकिल (TVS APACHE- काला रंग)
01 अदद थाना जरवल रोड क्षेत्रान्तर्गत चोरी की गई मोटरसारकिल (हीरो स्प्लेन्डर)
01 अदद घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (TVS APACHE- काला रंग)
01 अदद तमंचा .315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
01 अदद मोबाइल फोन (OPPO)
3400/- रुपये नगद
o *गिरफ्तारी का दिनाँक व स्थान-*
दिनाँक – 17.07.2025
स्थान – भिन्न-भिन्न
o *पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
– मु0अ0स0 85/2025 धारा 309(6), 352 बीएनएस व बढोत्तरी धारा 317(4) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट
*अभियुक्त दीवान सिंह पुत्र स्व0 विनोद सिंह* के कब्जे से लूटी गयी अपाची मोटरसाइकिल काली कलर बिना नम्बर, घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल काली कलर
*अपराधिक इतिहास अभियुक्त दीवान सिंह-*
1. मु0अ0स0 63/24 धारा 394/411/413/419/420/467/468 भादवि व 4/25 ए एक्ट थाना नानपारा जनपद बहराइच
2. मु0अ0स0 69/2024 धारा 392/411 भादवि थाना नानपारा बहराइच
3. मु0अ0स0 343/2024 धारा 3(1)यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना नानपारा बहराइच
4. मु0अ0स0 89/2022 धारा 392/411 भादवि थाना हरदी बहराइच
5. मु0अ0स0 85/25 धारा 309(6)/352 बीएनएस थाना रिसिया बहराइच
*अभियुक्त योगेश निषाद उर्फ राहुल पुत्र भोला निषाद* के पास से लूटे गये मोबाइल ओप्पो व लूटी गयी 5000/-रुपये मे से 3400/-नगद बरामद व .315 बोर एक अदद तमंचा दो जिन्दा कारतूस व एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल थाना जरवल रोड से सम्बन्धित बरामद किया गया।
*अपराधिक इतिहास अभियुक्त योगेश निषाद-*
1. मु0अ0स0 668/23 धारा 380 भादवि थाना मोतीपुर बहराइच
2. मु0अ0स0 9/24 धारा 3/25ए एक्ट थाना मोतीपुर बहराइच
3. मु0अ0स0 1565/22 धारा 411/413 भादवि थाना को0 सदर खीरी
4. मु0अ0स0 1566/22 धारा 3/25ए एक्ट थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
5. मु0अ0स0 585/22 धारा 379/411/413 भादवि थाना प्रधान जनपद खीरी
6. मु0अ0स0 85/25 धारा 309(6)/352 बीएनएस व बढोत्तरी धारा 3/25 ए एक्ट थाना रिसिया बहराइच
*अभियुक्त ऋषिमुनि पुत्र सिपाही लाल निषाद* के पास चोरी की एक अदद मोटर साइकिल जिसका अभियोग थाना जरवल रोड मु0अ0सं0 147/25 धारा 305 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत है जिसमें बरामदगी हुई है ।
*अपराधिक इतिहास अभियुक्त ऋषिमुनि-*
1. मु0अ0स0 585/22 धारा 379/411/413 भादवि थाना प्रधान जनपद खीरी
2. मु0अ0स0 1565/22 धारा 411/413 भादवि थाना को0 सदर खीरी
3. मु0अ0स0 1567/22 धारा 3/25 ए एक्ट थाना को0 सदर जनपद खीरी
o *गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
*स्वॉट/सर्विलांस टीम:-*
1. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव एसओजी/सर्विलांस सेल
2. उपनिरीक्षक सर्वजीत गुप्ता एसओजी
3. मु0आ0 अजीत चंद्र एसओजी
4. मु0आ0 प्रदीप कुशवाहा सर्विलांस सेल
5. आरक्षी विष्णु प्रताप सिंह एसओजी
6. आरक्षी अंकुर यादव एसओजी
7. आरक्षी बंजरंगी राय एसओजी
8. आरक्षी नितिन अवस्थी सर्विलांस
9. आरक्षी प्रदीप गंगवार सर्विलांस
10. आरक्षी राहुल बाजपेयी एसओजी
11. आरक्षी अमित यादव एसओजी
*थाना रिसिया पुलिस टीम:-*
1. थानाध्यक्ष श्री मदन लाल
2. उ0नि0 हेमन्त यादव
3. उ0नि0 रघुवीर गौतम
4. उ0नि0 पन्ना लाल
5. हे0का0 देवेन्द्र यादव
6. हे0का0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह
7. का0 विजय कुमार
*मीडिया सेल, बहराइच*