जितेन्द्र पाठक
*संतकबीरनगर*, मेंहदावल। 312 मेंहदावल विधानसभा के अन्तर्गत शुक्रवार को पावर हाउस प्रांगण मेंहदावल में विद्युत सेवा महा अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए सैकड़ों विद्युत उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याएं रखीं।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक स्वयं उपस्थित रहे और उपभोक्ताओं की बातों को गंभीरता से सुना। उन्होंने मौके पर मौजूद विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का निर्धारित समयावधि के भीतर त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
विधायक ने कहा, “जनता की बिजली से जुड़ी कोई भी समस्या अब अनदेखी नहीं की जाएगी। यदि तय समय में समाधान न मिले तो उपभोक्ता अपनी शिकायत की छायाप्रति करमा कलां स्थित मेरे विधायक निवास पर भी जमा करें, ताकि मैं स्वयं उसका समाधान जल्द से जल्द सुनिश्चित कर सकूं।”
इस पहल से लोगों में राहत की उम्मीद जगी है। विद्युत सेवा महा अभियान का उद्देश्य उपभोक्ताओं की दिक्कतों को जमीनी स्तर पर सुनना और उन्हें प्राथमिकता से सुलझाना है।