ढाबा, पेट्रोलपंप व डीजे संचालकों के साथ की मीटिंग

बस्ती: कांवड़ यात्रा को लेकर ढाबा, पेट्रोलपंप व डीजे संचालकों के साथ की मीटिंग कर उन्हें त्योहार के दौरान पुलिस प्रशासन की गाइड लाइन की जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष वाल्टरगंज उमांशंकर तिवारी ने बताया कि कावड़ रूट पर पड़ने वाले ग्राम प्रधान, डीजे संचालक, कावड़ समिति के अध्यक्षों व सदस्यों व थाना के ग्राम चौकीदारों के साथ मीटिंग करके कहा गया है कि कांवड़ यात्रा में सभी का सहयोग जरुरी है। कांवड़ यात्रा एक बड़ी चुनौती है, जिसे हम सबको मिलकर सकुशल संपन्न कराना है। अफवाहों को फैलने से रोकें। कोई घटना छोटी नहीं होती, सतर्कता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। असामाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। इटरनेट मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों और धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले कंटेंट की जानकारी मिले तो यूपी 112 व थाने की पुलिस को तत्काल सूचना दें।