केला फेंकने के विवाद में छात्र के सिर में लगी चोट मृत्यु

मुडेरवा के जूनियर हाईस्कूल बरडाड़ की घटना
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा
बस्ती: जूनियर हाईस्कूल बरडाड़, मुंडेरवा में दिल दहला देने वाली घटना में विद्यालय परिसर में सामने आई है। छात्र को कथित रूप से धक्का दिए जाने के बाद उसका सिर दीवार से टकरा गया। गंभीर रूप से घायल छात्र को पहले सीएचसी मुंडेरवा ले जाया गया, वहां से कैली मेडिकल कालेज ले गए हालत में सुधार नहीं होने पर उसे हायर मेडिकल सेंटर ले जाते समय रास्ते में उसकी मुत्यु हो गई। घटना से छात्र के गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। सोमवार को जूनिया विद्यालय यह घटना उस समय हुई जब मिड-डे-मील के तहत छात्रों को केला बांटा जा रहा था। इसी दौरान छात्रों छीना झपटी शुरू हो गई। आठवीं कक्षा के छात्र अमित पुत्र राकेश व छात्र विपिन साथ में मौजूद थे । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक छात्र ने दूसरे छात्र अमित को मज़ाक में या झगड़े के दौरान धक्का दे दिया। धक्का लगने से पीड़ित छात्र संतुलन खो बैठा और उसका सिर पास की दीवार से ज़ोर से टकरा गया। गंभीर चोट लगने के कारण छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओ.पी. विश्वकर्मा ने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से जांच में सहयोग करेंगे। दिवंगत छात्र के स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने विद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। दिवंगत व आरोपित छात्र आपस में दोस्त भी बताए जाते हैं। फिलहाल पोर्स्टमार्टम रिपोर्ट में म़त्यु की वजह सामने आ सकेगी।