समाजवादी पार्टी की सदस्यता में बढ़ोतरी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की नीतियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए आज “आवाज़-ए-हिंद” के दर्जनों पदाधिकारियों और देवरिया जनपद के रौनियार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इन सभी ने 2027 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। यह सामूहिक जुड़ाव पूर्व नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी के प्रयासों से संभव हुआ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नवागंतुक सदस्यों का पार्टी में स्वागत करते हुए आशा जताई कि वे समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएंगे और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि यह जुड़ाव पार्टी के विस्तार और सामाजिक न्याय की दिशा में एक मजबूत कदम है।इस मौके पर देवरिया से रौनियार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता, जो अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय से आते हैं, ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही “आवाज़-ए-हिंद” के प्रदेश अध्यक्ष सुशांत राज पाठक के नेतृत्व में जिन प्रमुख पदाधिकारियों ने पार्टी की सदस्यता ली, उनमें महामंत्री मुकेश सोनी, राजकुमार मौर्य, उपाध्यक्ष मनन सोनी, मंत्री उधारी राजभर, कोषाध्यक्ष आशुतोष पाठक, सोशल मीडिया प्रभारी अविनाश वर्मा, सचिव दुर्गेश यादव, बिहारी लाल, मंत्री राजकुमार यादव, सचिव अजीत तिवारी, पूर्वांचल प्रभारी सत्यम पाठक, तथा एससी/एसटी प्रकोष्ठ के प्रभारी दीपचंद शामिल हैं।समाजवादी पार्टी में इस नए जुड़ाव को आगामी चुनावों के लिहाज से संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक प्रतिनिधित्व के विस्तार के रूप में देखा जा रहा है।

————————————————