बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) सेन्ट फ्रांसिस स्कूल के नये भवन में शिक्षा सत्र का आरम्भ हुआ। डायरेक्टर सुष्मिता सानू ने छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत करते हुये कहा कि पहले यह स्कूल शिवाकालोनी में चलता था जहां खेलकूद का मैदान नहीं था, और कमरे छोटे थे। चननी स्थित नये भवन में छात्रों के लिये सभी उच्चस्तरीय सुविधायें उपलब्ध करायी गई है। उन्होने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे पहले स्कूल आये और व्यवस्था देखे इसके बाद ही बच्चों का प्रवेश कराये। यदि कोई सुझाव हो तो अवश्य दें जिससे उसे स्कूल में जोड़ा जा सके।
सेन्ट फ्रांसिस स्कूल के नये भवन के उद्घाटन अवसर पर प्रधानाचार्य सोनियां थामस ने बताया कि इस भवन में आकर बच्चे बहुत खुश हैं और उनके पास खेलने का पूरा माध्यम है। बताया कि छात्रों को लाने, ले जाने के लिये परिवहन व्यवस्था के साथ ही उन्हें खेलकूद, लैब, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासेज की पूरी व्यवस्था है।
छात्रों को अंग्रेजी माध्यम से बेहतर शिक्षा दी जा रही है। इस अवसर पर मुख्य रूप से ज्योति, शैल, सारिका, साक्षी, माही, कृतिका, अन्नू, सुहासिनी, कनुप्रिया, अमीशा, जाहन्वी, प्रिया, आदि उपस्थित रहे।