कलेक्ट्रेट में सम्मानित हुए गोल्ड मेडल विजेता भूपेंन्द्र प्रताप सिंह

बहराइच । मथुरा के बीएसए कॉलेज में विगत शुक्रवार को सम्पन्न हुई 27वीं प्री-यूपी स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप की 10 मी. एअर राइफल स्पर्धा में जनपद के भूपेंद्र प्रताप सिंह ‘‘सजल’’ को गोल्ड मेडल जीतने पर कलेक्ट्रेट कक्ष में विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह व मुख्य विकास अधिकारी मकेश चन्द्र द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं गोल्ड मेडल पहनाकर भूपेंद्र प्रताप सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीएम व एसपी ने कहा कि श्री सिंह के गोल्ड मेडल जीतने से आकांक्षी जनपद के युवा खिलाड़ी प्रोत्साहित होंगे। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त निशानेबाज़ एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रमाणित कोच तथा अभिमन्यु स्पोर्ट्स शूटिंग अकादमी के प्रबन्धक अनिल कुमार पाल, राष्ट्रीय निशानेबाज गगनदीप सिंह, क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रतिनिधि तजवापुर रमाकर पाण्डेय, मोनू सिंह व अवधेश कुमार सिंह मौजूद रहे।

:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः