पर्यटन क्षेत्र में युवाओं के लिए नया अवसर

लखनऊ ,उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के अधीन संचालित राजधानी लखनऊ स्थित मान्यवर कांशीराम इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट (एमकेआईटीएम) ने पर्यटन और होटल प्रबंधन क्षेत्र में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए एक नई पहल की है। संस्थान ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के सहयोग से होटल ऑपरेशंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स (PGDHO) की शुरुआत की है, जो ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) मोड में संचालित होगा।इस पाठ्यक्रम की घोषणा करते हुए उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यह कोर्स विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए है, जो नियमित कक्षाओं में भाग नहीं ले सकते, लेकिन पर्यटन और आतिथ्य उद्योग में उज्ज्वल करियर बनाना चाहते हैं। इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी सैद्धांतिक शिक्षा के साथ-साथ औद्योगिक प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।होटल इंडस्ट्री की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया यह पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स संचालन और प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं में विशेषज्ञता प्रदान करेगा। कोर्स को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है और कुल 48 क्रेडिट में विभाजित किया गया है। इग्नू ने इसे विभिन्न मॉड्यूल में विभाजित कर आधुनिक और व्यावसायिक रूप से उपयोगी बनाया है।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि एमकेआईटीएम का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। संस्थान ने अपनी स्थापना के बाद से ही पर्यटन प्रबंधन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह न केवल उच्चस्तरीय शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि उद्योग जगत को परामर्श सेवाएं भी उपलब्ध करा रहा है।उन्होंने बताया कि एमकेआईटीएम और इग्नू के इस शैक्षणिक सहयोग से अब छात्र इग्नू द्वारा संचालित टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी से जुड़े अन्य कोर्स भी एमकेआईटीएम में कर सकेंगे। इससे प्रदेश के युवाओं को वैश्विक मानकों के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश प्रक्रिया और कोर्स से संबंधित जानकारी के लिए एमकेआईटीएम की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mkitm.in या इग्नू की वेबसाइट http://www.ignou.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, इग्नू के दूरस्थ शिक्षा पोर्टल https://ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से भी कोर्स की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।पर्यटन मंत्री ने विश्वास जताया कि यह पहल प्रदेश में पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में कौशल विकास को गति देगी और युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता की नई राह खोलेगी।