वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
नगर परिषद की तरफ से सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ कार्यक्रम के तहत सेक्टर 13 के डीएवी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन,बच्चों को हैंड वॉश करने के प्रति किया जागरूक।
कुरुक्षेत्र, 3 जुलाई : नगर परिषद थानेसर सफाई निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि नगर परिषद थानेसर की सफाई की टीम द्वारा सेक्टर 13 डीएवी स्कूल में सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों को बताया गया कि हाथ धोने से किन-किन बीमारियों से बचा जा सकता है और किस प्रकार से हम स्वस्थ रह सकते हैं।
नगर परिषद थानेसर सफाई निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि सुबह वॉशरूम यूज करने के बाद बच्चों को अपने हाथ करीब 20 सेकंड तक धोने चाहिए। यदि हम स्वच्छ होंगे तो हमारा आज पड़ोस भी स्वच्छ होगा। उन्होंने कहा कि बड़ों के साथ साथ छोटे बच्चे के हाथ स्वच्छ रखना सबसे ज्यादा जरूरी है,क्योंकि अक्सर छोटे बच्चे इधर-उधर हाथ मारते रहते हैं जिससे कई प्रकार के फंगस और कीटाणु हाथों के जरिए उनके मुंह में चले जाते हैं जोकि बीमारियों का कारण बनते हैं।
फील्ड अधिकारी अनूप सिंह ने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि जब आप अपने पालतू पशु के साथ खेलते हैं या पार्क में जाते हैं या अस्पताल में भर्ती अपने किसी सगे संबंधी से मिलने के लिए जाते हैं तो वहां पर कई प्रकार के कीटाणु होते हैं जो आपके हाथों के माध्यम से पेट के अंदर जाकर आपको बीमार कर सकते हैं। इसलिए जब भी आप बाहर से अपने घर आए तो अपने हाथ साबुन या सैनिटाइजर से जरूर साफ करें। उन्होंने कहा कि कई बार छींकते समय, खांसते व नाक साफ करते समय यह कीटाणु हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। इसके बाद बच्चों में दस्त, पेट दर्द व स्किन संबंधी रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि जिला नगर आयुक्त सतेन्द्र सिवाच के मार्गदर्शन में स्कूलों में जाकर बच्चों को हैंड वॉश के प्रति मोटिवेट करने का कार्यक्रम नगर परिषद द्वारा चलाया जा रहा है। इसके तहत नगर परिषद की टीम स्कूलों में जाकर बच्चों को हैंड वॉश करने के तरीके वह अन्य जानकारी दे रही है। सुपरवाइजर राजेश ने बच्चों को सैनिटाइजर व साबुन से हाथ धोकर बताया कि हमें हाथ कैसे धोने हैं जिस पर बच्चों ने कहा कि वह आगे से इन बातों का ध्यान रखेंगे और भविष्य में उन्हें अपने जीवन में अपनाएंगे। इस अवसर पर डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल मनीषा लांबा, राजन व स्कूल का स्टाफ उपस्थित था।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा गांधीनगर स्थित गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, झांसा रोड़ श्याम कालोनी स्थित महंत प्रभात पुरी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नगर परिषद थानेसर द्वारा स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य भजन राठोर, अतिरिक्त उप प्राचार्य मंजुला शर्मा,रेखा धीमान, सरिता शर्मा, जया वत्स, हैड टीचर सुशीला देवी,अनु पाहवा, अनिता वालिया, सुमन धीमान, तमन्ना धमीजा, ज्योति रानी,मोनिका माटा, अनूप शर्मा, आलिषा अरोडा, बिंदु, पिंकी रानी,सीमा शर्मा व मधु शर्मा, बलजीत जांगड़ा प्रभारी राजकीय माध्यमिक विद्यालय गांधी नगर, संजय शर्मा, बीरेंद्र सिंह, सुदेश रानी, निर्मला देवी, मिनाक्षी चौधरी, सौरभ गांधी, सतीश कौशिक, अमित बंसल सोमनाथ, सुरेंद्र, राजेंद्र, अनिल, पवन आदि मौजूद रहे।