टीबी मुक्त समाज बनाने के लिए बने निक्षय मित्र : प्रो. सोमनाथ सचदेवा

 

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा बने निक्षय मित्र।

कुरुक्षेत्र, 3 जुलाई : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र बनकर एक नेक कदम उठाया। गुरुवार को लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल, कुरुक्षेत्र के डिप्टी सिविल सर्जन (टीबी) डॉ. संदीप अग्रवाल तथा विजय पंजेटा ने कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा से टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र बनने के लिए आग्रह किया था।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि टीबी मुक्त समाज बनाने के लिए समाज के हर वर्ग के लोगों को निक्षय मित्र बनना चाहिए। निक्षय मित्र योजना के तहत कोई भी सक्षम व्यक्ति, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, व्यापारी या संस्था टीबी मरीजों की मदद कर सकती है। समाज के सभी वर्ग के लोग आगे आ आकर निक्षय मित्र योजना के जरिए टीबी मरीजों को गोद लेकर उनको ठीक करने में हर संभव सहयोग कर रहे हैं जिससे टीबी मरीजों को जल्द ठीक होने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि निक्षय मित्र योजना समाज की भागीदारी का बेहतरीन उदाहरण है। टीबी के इलाज में दवा के साथ पोषण जरूरी है। समाज से मिलने वाला सहयोग मरीजों के मानसिक और शारीरिक विकास में मदद करेगा
डिप्टी सिविल सर्जन (टीबी) डॉ. संदीप अग्रवाल ने बताया कि निक्षय मित्र योजना एक तरह से टीबी रोग से पीड़ित लोगों को गोद लेने की योजना है। उन्होंने कुलपति प्रो. सोमनाथ का निक्षय मित्र बनने के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि टीबी रोग को खत्म करने के लिए उनका समर्थन सामाजिक जिम्मेदारी और सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम टीबी मुक्त भारत के लिए इस राष्ट्रीय आंदोलन में शामिल होने में कुलपति के प्रेरक नेतृत्व की सराहना करते हैं।