पाठ्य पुस्तक द्वारा छात्रों की उद्यमशीलता कौशल को मिलेगा बढ़ावा: प्रो. सोमनाथ सचदेवा

 

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र, 3 जुलाई : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने गुरुवार को आईआईएचएस की गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. रजनी गोयल, डॉ. अनीता अटवाल तथा आईआईएचएस की पूर्व कर्मचारी शक्ति शर्मा द्वारा लिखित उद्यमिता पर आधारित पाठ्य पुस्तक का विमोचन किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बधाई देते हुए कहा कि इस पाठ्य पुस्तक द्वारा छात्रों के बीच उद्यमशीलता कौशल और मानसिकता को बढ़ावा मिलेगा जो उन्हें विकसित आर्थिक दृष्टिकोण में योगदान करने के लिए सशक्त बनाएगा।
डॉ. रजनी गोयल ने बताया कि इस पाठय पुस्तक को अरिहंत प्रकाशन, नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित किया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप, यह पाठ्य पुस्तक उद्यमिता की व्यापक समझ प्रदान करती है। प्रमुख विषयों में उद्यमियों के प्रकार, उनके कार्य और दक्षताएँ, उद्यमशीलता प्रक्रिया, व्यवसाय नियोजन, स्वोट विश्लेषण और वित्तीय प्रबंधन शामिल हैं। पुस्तक में प्रसिद्ध भारतीय उद्यमियों के केस स्टडीज़ की भी खोज की गई है और महिला उद्यमियों द्वारा सामना किए जाने वाले मुद्दों को संबोधित किया गया है, साथ ही भारत में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए चलाये जा रहे सरकारी कार्यक्रमों और प्रोत्साहनों के बारे में भी बताया गया है।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पॉल, आईआईएचएस की प्राचार्या प्रो. रीटा, डॉ. आनंद कुमार, श्रीमती शक्ति शर्मा , श्रीमती मंजू नरवाल , श्रीमती अनु आदि मौजूद थे।