संजय वत्सल के निर्देशन में जल्द ही दर्शकों के सामने होगी फिल्म आग और सुहाग,,,,,

अनुराग लक्ष्य, 1 जुलाई
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
रास्कल यूट्यूब के करता धरता और भोजपुरी फिल्मों के जाने माने निर्देशक संजय वत्सल को आज कौन नहीं जानता। कहते हैं कि इंसान की मेहनत अगर सच्ची है तो वो एक न एक दिन रँग ज़रूर लाती है।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं निर्देशक संजय वत्सल द्वारा निर्देशित फिल्म आग और सुहाग की, जो अब बहुत जल्द ही ZIPC Music यूट्यूब चैनल पर दर्शकों को अपनी पूरी भव्यता के साथ देखने को मिलेगी।
फिल्म थोड़ी ज़रूर देर से रिलीज़ हो रही है, लेकिन दर्शकों का प्यार और दुलार देखकर संजय वत्सल गदगद हैं।यह बात एक मुलाकात के दौरानभोजपुरी फिल्म के निर्देशक संजय वत्सल ने अनुराग लक्ष्य मुम्बई के संवाददाता सलीम बस्तवी अज़ीज़ी से साझा करते हुए बताई।
आपको बताते चलें कि प्रोड्यूसर राकेश चंद्रा और निर्देशक संजय वत्सल की बहुप्रतीक्षित फिल्म आग और सुहाग के स्टोरी राइटर हैं शकील नियाजी, म्यूजिक दिया है मधुकर आनंद ने । जो अब मंज़र ए आम होने जा रही है।
जिसे भोजपुरी दर्शक शिद्दत से इंतेज़ार कर रहे हैं।