बस्ती: तीन माह से ननिहाल में रह रही बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। उसका शव रविवार की सुबह सोनहा के टेढ़ीकुइयां गांव के बगल एक खेत में मिला। शव की शिनाख्त 12 वर्षीय नूरतबा उर्फ सब्बू पुत्री गयासुद्दीन निवासी फुलवरिया थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर के रूप में हुई है। दिवंगत तीन माह से अपने ननिहाल टेढ़ी कुइयां में रह रही थी। ननिहाल वालों का कहना है कि बालिका शनिवार की शाम को आम बीनने के लिए गई थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी। दिवंगत के स्वजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सोनहा मोतीचंद ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने भी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में लोगों से पूछताछ किया व साक्ष्य एकत्र किया। सीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि बालिका की मृत्यु कुत्ते आदि जानवर के हमले में हुई है। मृत्यु का कारण जानने के लिए शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है।