संवाददाता अनुराग उपाध्याय
प्रतापगढ़ – अधिक मास के पावन पर्व पर न्यायिक अधिकारियों ने नर्वदेश्वर शिव मंदिर दर्शन पर पूजन व रूद्राभिषेक किया। जनपद के रानीगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्छीपुर बाजार के पूरे पांडे गांव निवासी राकेश पांडे एडीजी पद पर हैं। उन्होंने गांव में भगवान शिव का मंदिर बनवाया है। शनिवार को उनके द्वारा आयोजित शिव मंदिर पर रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया ।इस दौरान रिटायर जिला जज बृजेश पांडेय,जनपद के एडीजे नंद प्रताप ओझा,जज प्रदीप शुक्ला, नीरज त्रिपाठी व ग्राम न्यायालय पट्टी के जज अश्विनी कुमार उपाध्याय तथा इलाहाबाद हाईकोर्ट कोर्ट के अधिवक्ता ने शिव मंदिर पहुंचकर बाबा भोलेनाथ का दर्शन पूजन व रूद्राभिषेक किया।इस दौरान गुडु पंडित रोहित पांडे, अंकित पांडे, हर्ष व आयुष पांडे मौजूद रहे।