धनघटा 29 जुलाई तहसील क्षेत्र के सुरैना में मोहर्रम के अवसर पर जंजीरी मातम कर हसन हुसैन को याद कर लोगों ने जहां खून बहाया वही ढोल ताशा के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ढोल ताशा के साथ ताजिया को करबला पहुंचा कर दफन किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना रहा। इस दौरान तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्रमुख स्थानों पर
मोहर्रम के अवसर पर क्षेत्र के शनिचरा बाजार, हैसर बाजार, उमरिया बाजार ,चपरा पूर्वी, छपरा मगर्वी, नावन ,पौली, महुली , कुशहवा बाजार , आदि स्थानों पर शांतिपूर्वक ताजिया कर्बला पहुंचकर दफन हुई। सुरैना जंजीरी मातम मनाया गया। नकी हैदर ने बताया कि 14 सौ वर्ष पूर्व इमाम ह हुसैन को इस्लाम को बचाने के चक्कर में कत्ल कर दिया गया था। जिस के उपलक्ष में मातम मनाया जाता है इस मौके पर हसन हैदर, मोहम्मद हैदर ,तन सीम हैदर ,कोनसीन हैदर , मिर्जा याकूब बैग , इमरान खान , गुड्डू खान , शमीम अहमद , पठान जमीर खान , मशलहुद्दीन, जमील अहमद, आदि लोग मौजूद रहे। इस दौरान इस दौरान एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव , सीओ बृजेश सिंह, तहसीलदार योगेंद्र पाण्डेय , थाना प्रभारी संतोष मिश्र ने मुहर्रम त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के
लिए पूरे दिन मुस्तैदी से लगे रहे।