एसडीम के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर तहसील के सभी कर्मचारी दोषियों अधिकताओं की गिरफ्तारी की कर रहे हैं मांग अधिवक्ता व तहसील के कर्मचारी आमने-सामने

बस्ती: हर्रैया एसडीएम मनोज प्रकाश का गुरुवार साढ़े दस बजे सरकारी गाड़ी उतरते ही तीन अधिवक्ताओं द्वारा उनके साथ मारपीट का प्रकरण शुक्रवार को तुल पकड़ लिया है। लेखपाल संघ साथ तहसील सभी कर्मचारी व अधिवक्ता आमने-सामने हो गए। लेखपाल संघ अध्यक्ष कृष्ण मोहन पटेल अगुवाई में मुख्य आरोपित महिनाथ त्रिपाठी,साधु प्रसाद पिनाकी व रामचंद्र यादव अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी मांग को लेकर लेखपाल तहसील सभी कार्य का बहिष्कार कर बैनर तले अनिश्चितकालीन धरने पर बैठकर गए। जिससे तहसील सभी न्यायिक कार्य ठप रहा। कहा कि चौबीस घंटे बीते बाद भी तीन आरोपित अधिवक्ताओं अभी तक गिरफ्तारी न होने पर हर्रैया पुलिस पर निशान साधा। पुलिस आरोपित गिरफ्तार करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही हैं। जिससे लेखपाल संघ का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हर्रैया तहसीलदार पंकज गुप्ता व नायब तहसीलदार रवि कुमार व लेखपाल संघ जिला अध्यक्ष रामसुमेर भी धरने में पहुंचे। जिससे लेखपालों का हौसला बुलंद हो गया। हर्रैया थाना प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने अधिवक्ता हाल में अधिवक्ताओं साथ बैठक शाम तक उनके साथ वार्तालाप किया। लेखपाल संघ अध्यक्ष कृष्ण मोहन पटेल ने बताया कि एसडीएम के साथ बदसलूकी व हाथापाई घटना निंदा किया। कहा आरोपित तीन अधिवक्ताओं जब तक गिरफ्तारी नहीं हो जाती है। लेखपाल संघ धरना सोमवार को भी जारी रहेगा। सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। धरने लेखपाल संघ अलावा सभी तहसील कर्मचारी,अमीन संघ, राजस्व निरीक्षक व जिले सभी राज्य कर्मचारियों संघ का समर्थन मिला है। वहीं बार एसोसिएशन तहसील अध्यक्ष उमाकांत तिवारी ने कहा कि लेखपाल संघ के आक्रामक भाषणबाजी कर अधिवक्ताओं बहुत क्षति पहुंचाई है। सोमवार को बार एसोसिएशन की बैठक कर आगे रणनीति बनाई जाएगी प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि तीनों आरोपित अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी प्रयास चल रही हैं। इस घटना को लेकर तहसील में दिनभर तनाव स्थिति बनी रही।