महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । पांचवें सिख गुरु, श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस के अवसर पर अयोध्या के नज़रबाग स्थित गुरुद्वारा में श्रद्धा और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस पावन अवसर पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सिख समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर गुरु अर्जन देव जी के प्रति अपनी असीम श्रद्धा व्यक्त की। रक्तदान के साथ ही, श्रद्धालुओं के लिए दंत चिकित्सकों की एक टीम द्वारा निःशुल्क दांतों की जांच सेवा भी प्रदान की गई, जो सेवाभाव का एक और अनुपम उदाहरण था।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ गुरुद्वारा नज़रबाग के जत्थेदार बाबा महेन्द्र सिंह ने स्वयं रक्तदान कर किया, जिसने अन्य श्रद्धालुओं को भी प्रेरित किया। उनके इस प्रेरणादायक कदम के बाद, भवदीय एजुकेशन के प्रबंधक अवधेश वर्मा सहित सिख समाज की अनेक महिलाओं और पुरुषों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर गुरु अर्जन देव जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान गुरुद्वारा परिसर में सेवा और समर्पण का एक अनूठा वातावरण बन गया था।
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए, जत्थेदार बाबा महेन्द्र सिंह ने गुरु अर्जन देव जी के बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा, “गुरु अर्जन देव जी का बलिदान हमें सेवा, सच्चाई और समर्पण की राह पर चलने की प्रेरणा देता है। उनका जीवन और आदर्श हमें निःस्वार्थ सेवा और मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए प्रेरित करते हैं।” गुरुद्वारा नज़रबाग के सेवादार नवनीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष गुरु जी के शहीदी दिवस पर ऐसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनके माध्यम से उनकी स्मृति को जीवंत रखा जाता है और उनकी शिक्षाओं का प्रसार किया जाता है। गुरुद्वारा प्रबंधन द्वारा श्रद्धालुओं की सेवा के लिए शबील (मीठे पानी का वितरण) और चना वितरण की भी व्यवस्था की गई थी, जिससे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया। आयोजकों ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में एकत्र किया गया समस्त रक्त देश की सीमाओं की रक्षा में तैनात वीर जवानों को समर्पित किया गया है, जो इस आयोजन के सेवाभाव को और भी गहरा करता है। यह आयोजन गुरु अर्जन देव जी के बलिदान को याद करने के साथ-साथ समाज सेवा और राष्ट्रीय समर्पण का भी एक सशक्त माध्यम बना।