अब्दुल हकीम बने आजाद समाज पार्टी के भाईचारा कमेटी प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर।मौलाना आजाद इंटर कॉलेज के सामने आजाद समाज पार्टी (काशीराम) द्वारा एक भव्य भाईचारा मिलन समारोह एवं सम्मेलन कार्यकम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पार्टी की भाईचारा कमेटी की ओर से अब्दुल हकीम को संतकबीरनगर जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
समारोह में जिलाध्यक्ष बनाए जाने के बाद अब्दुल हकीम ने कहा कि वे पार्टी द्वारा दिए गए दायित्व का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्राथमिक लक्ष्य जिले में आजाद समाज पार्टी के जनाधार को मजबूत करना और संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय बनाना रहेगा। वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पार्टी के प्रदेश सचिव ऋषिकेश उर्फ बब्बू भईया शामिल हुए, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल संयोजक रमेश धुरिया और महासचिव बस्ती मंडल जावेद पठान मौजूद रहे। सभी नेताओं ने एक सुर में अब्दुल हकीम को बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में जिले में संगठन को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई।
भाईचारा सम्मेलन में जिले के कई सामाजिक कार्यकर्ता, पार्टी कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द और संगठनात्मक मजबूती को बढ़ावा देना रहा।