संतकबीरनगर में मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह पर मुकदमा दर्ज कराने की उठी मांग

कर्नल सोफिया कुरैशी पर बीजेपी मंत्री के बयान से देश आहत,- राम सुरेश चौरसिया।

जितेन्द्र पाठक

संतकबीरनगर। भारतीय वायुसेना की वीर महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के आपत्तिजनक बयान ने देशभर में आक्रोश फैला दिया है। देश की सुरक्षा में बहादुरी से शामिल रही कर्नल कुरैशी को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी से जवानों के मनोबल और आम नागरिकों की भावना को गहरी ठेस पहुँची है।

बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी ने हाल ही में पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ “ऑपरेशन सिंदूर” को सफलता के साथ अंजाम दिया था। उनके इस साहसिक अभियान पर पूरे देश को गर्व है। लेकिन इसी बीच मंत्री विजय शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सेना की इस बहादुर अधिकारी के खिलाफ अमर्यादित और विवादित टिप्पणी की है।

इस मामले में संतकबीरनगर जिले के जिला पंचायत सदस्य मास्टर राम सुरेश चौरसिया ने इस बयान को राष्ट्रविरोधी बताते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा है। पत्र में उन्होंने मंत्री विजय शाह पर देशद्रोह सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

राम सुरेश चौरसिया ने अपने पत्र में लिखा है कि कर्नल सोफिया कुरैशी ने 26 वर्षों तक भारतीय सेना में सेवा दी है और उनका परिवार भी राष्ट्रसेवा में समर्पित रहा है। उनके बलिदान पर सवाल उठाना सेना का अपमान है और इस पर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि – “ऐसी टिप्पणियाँ न सिर्फ महिलाओं के सम्मान के खिलाफ हैं, बल्कि यह देश की सेना और राष्ट्रभक्ति की भावना को चोट पहुंचाने वाला कृत्य है। सरकार को तुरंत संज्ञान लेकर संबंधित मंत्री के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए।”

देशभर में इस बयान के विरोध में लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है और सोशल मीडिया पर भी यूजर्स मंत्री से माफी की मांग कर रहे हैं। देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाता है।