MCC इंटरनेशनल स्कूल में कंप्यूटर कक्ष का हुआ भव्य उद्घाटन 

बस्ती – नगर पंचायत कप्तानगंज क्षेत्र में छात्र-छात्राओं का MCC इंटरनेशनल स्कूल पिकौरा सानी कप्तानगंज में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन हुआ।

विद्यालय के प्रबंधक अशोक मिश्र दिनेश मिश्रा दीपक मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर पुष्प माला धूप दीप सहित पूजन अर्चन के उपरांत लैब का उद्घाटन किया गया।जिसमें विद्यालय के छात्रों को कंप्यूटर से संबंधित बेहतर शिक्षा मिल पाएगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश मिश्रा ने जानकारी दी बृहद पैमाने पर कंप्यूटर उपलब्ध कराकर छात्रों के लिए पूर्ण व्यवस्थित कंप्यूटर लैब बनाया गया है। जिसमें विद्यालय के सभी छात्रों को कंप्यूटर सीखने पढ़ने एवं उसकी तकनीकियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिससे वह शुरुआती तौर पर ही कंप्यूटर से संबंधित तकनीकियों के बारे में जानकारी हासिल कर सकें। प्रबंधक अशोक मिश्रा बताया कि बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर विद्यालय परिवार हर कदम आगे बढ़ता रहेगा जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा अच्छा विचार ज्ञान मिल सके इस मौके पर विजय गुप्ता,मधुकर त्रिपाठी, जय गोविंद त्रिपाठी,भवानी भीख त्रिपाठी,संजय कुमार कसौधन सहित अन्य अभिभावक मौजूद रहे।