जिलाधिकारी ने महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर का किया औचक निरीक्षण

अंबेडकर नगर –  जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बाल रोग विभाग, महिला रोग विभाग, एमरजेंसी वार्ड, दवा काउंटर,ओपीडी काउंटर सहित विभिन्न वार्डों एवं अकादमिक ब्लॉक का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा ओपीडी में तैनात डॉक्टर से आज के ओपीडी के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। दवा काउंटर के निरीक्षण के दौरान प्राचार्य मेडिकल कॉलेज द्वारा अवगत कराया गया कि सभी दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इस दौरान वार्डों में तैनात डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ से मरीजों को दी गई दवाइयों/जांच के बारे में जानकारी प्राप्त किया। विभिन्न वार्डों भर्ती मरीजों से वार्ताकर उन्हें उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सीय सुविधाओं एवं भोजन/नाश्ता व्यवस्थाओं आदि की जानकारी प्राप्त की, मरीजों द्वारा अवगत कराया गया कि चिकित्सालय में बेहतर चिकित्सीय सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाएं प्राप्त हो रही हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मरीजो को मिलने वाले नाश्ता एवं भोजन के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। प्राचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि निर्धारित मीनू के अनुसार सभी वार्डों में भर्ती मरीजों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी में संपूर्ण मेडिकल कॉलेज में नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मेडिकल कालेज के एकेडमिक ब्लॉक/ शिक्षा भवन का भी निरीक्षण किया गया और वहां अध्यनरत मेडिकल छात्र- छात्राओं से मिलकर रूबरू हुए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं यथा भोजन, रहने, खेल एवं मनोरंजन आदि के विषय में फीडबैक प्राप्त किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मेडिकल के छात्र -छात्राओं तथा प्रशासन को खेल पर विशेष ध्यान देने को कहा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज में शवगृह (Mortuary) के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की तथा प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ आभास कुमार सिंह, उप प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. उमेश वर्मा ,सीएमएस डॉ मुकुल सक्सेना, मीडिया प्रभारी एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।