बछईपुर मे हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन, महिलाएं हुई सम्मानित

पौली
पौली क्षेत्र के बछईपुर में रविवार को बीर एकलव्य सावित्रीबाई फुले और भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन उर्मिला देवी की आध्क्षता में हुआ। कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा विभाग कोशाध्यक्ष मंडल बस्ती सुभाष चन्द्र ने बीर एकलव्य,सावित्री बाई फूले और डा भीमराव अम्बेडकर जी को  पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में बताया कि
बीर एकलव्य , साबित्रिबाईफूले , भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर काम करीए तभी समाज का आप का विकास होगा इन सब के साथ साथ उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी
 समाज में  शिक्षा का है शिक्षा के स्तर को बिना भेदभाव के बढ़ाया जाए तभी दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा हो सकेगी ।कार्यक्रम में क्षेत्र की 51 बृध महिलाओं को अंगवस्त्र और थाली देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का सम्बोधन जंग बहादुर यादव ने किया।इस मौके पर अनिल कुमार, भइया राम राव, रामकेश चौधरी, मनीराम, अखिलेश, गिरजेश, सोनू यादव,राम ललित यादव राम  श्रीमती उर्मिला देवी चंद्रिका प्रसाद सभा चंद, महेंद्र यादव,सूरज कनौजिया, रामबृक्ष कनौजिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।