आपरेशन लंगडा में गोली के शिकार हुए सर्वाधिक गो तस्कर

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन की ओर से जिले में चलाए जा रहे ताबड़तोड़ आपरेशन लगड़ा अभियान के तहत अब तक डेढ दर्जन पुलिस मुठभेड़ में बीस अपराधियों की धरपकड़ की जा चुकी है। इसमें सर्वाधिक अंतर जनपदीय गो तस्कर शामिल हैं। पुलिस का निशाना भी सटीक जगह लग रहा है। हर बार अंधेरा होने पर टार्च की रोशनी में अपराधी के घुटने के नीचे पैर में ही गोली लग रही है। एसओजी व वाल्टरगंज की पुलिस ने संयुक्त अभियान में बुधवार की सुबह 50 हजार के इनामी अजय चौहान को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। अगले दिन गुरुवार को 25 हजार के इनामी रामपुर निवासी सलमान व सीतापुर के संजय व रामपुर के मुनव्वर को आपरेशन लंगड़ा के तहत मुठभेड़ में पकड़ा जा चुका है।