संविदा चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति हेतु साक्षात्कार तिथियाँ निर्धारित

– 8 व 9 मई को सभागार, विकास भवन में आयोजित होगा कार्यक्रम

– राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत की जाएंगी चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्तियाँ

बहराइच, 27 अप्रैल 2025: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों हेतु चिकित्सा अधिकारी (एमबीबीएस/डेंटल सर्जन/आयुष चिकित्सक) के संविदा पदों पर नियुक्ति के लिए जनपद बहराइच में साक्षात्कार कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक सरजू खान ने बताया कि जनपद बहराइच में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ०प्र० में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत शेष रिक्त संविदा पदों हेतु चिकित्सकों की पूर्व में आवेदन फार्मों की स्क्रीनिंग प्रक्रिया 1 मार्च 2025 को संपन्न कर ली गई थी, और दस्तावेज सत्यापन (डीवीपी) 6 एवं 7 मार्च 2025 को आयोजित किया गया था। अब केवल पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 8 एवं 9 मई को सभागार, विकास भवन, बहराइच में संपन्न कराया जाएगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पत्र जारी किया गया है।

जारी पत्र के अनुसार, एमबीबीएस चिकित्सकों के संविदा पद हेतु साक्षात्कार 8 मई 2025 को प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक संपन्न होंगे। तत्पश्चात, डेंटल सर्जन पद हेतु साक्षात्कार इसी दिन अपराह्न 3:30 बजे से सायं 5:00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।

आयुष चिकित्सकों के पद हेतु साक्षात्कार 9 मई 2025 को प्रातः 10:30 बजे से सायं 4:00 बजे तक संचालित होंगे। इसके बाद, 9 मई को ही सायं 4:15 बजे से 5:00 बजे तक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत कार्यरत आयुष चिकित्सकों का साक्षात्कार लिया जाएगा। सभी साक्षात्कार सभागार, विकास भवन, बहराइच में संपन्न किए जाएंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय शर्मा ने सभी अभ्यर्थियों से अपेक्षा की है कि वे अपने समस्त मूल शैक्षिक एवं अनुभव प्रमाण पत्रों के साथ उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रतियाँ लेकर निर्धारित तिथि एवं समय पर साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

अधिक जानकारी के लिए जनपद बहराइच की आधिकारिक वेबसाइट https://bahraich.nic.in पर संपर्क किया जा सकता है।