अधिशासी अधिकारी ने किया कार्यों का निरीक्षण

बस्ती , बनकटी अधिशाषी अधिकारी   रिचा सिंह   द्वारा आज नगर पंचायत बनकटी में वंदन योजना अन्तर्गत बरम बाबा मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण , जनसुविधाओं के विकास हेतु बरम बाबा स्थल बासापार एवं आकांक्षी योजना अन्तर्गत अतिरिक्त विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष,पार्क, व स्टडी सेंटर निर्माण की प्रगति का निरीक्षण किया साथ ही साथ संबंधित कार्य को समय से पूर्ण कराने हेतु निर्देशित  भी किया
परीक्षण के दौरान आशीष श्रीवास्तव,प्रवेश कुमार दुबे,अतुल पाल, दीपिका वर्मा आदि उपस्थित रहे।