बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) पूर्व सूचना के अनुसार शनिवार को कप्तानगंज विकासखंड के सभागार में ब्लॉक प्रमुख मिथिलेश निषाद की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों के बैठक संपन्न हुई । जिसमें विकास कार्यों पर चर्चा की गई । खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार में सदस्यों के सामने पिछले कार्यवाही की पुष्टि कराई तो प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण पर भी सदन की उपस्थिति में विचार हुआ । तय हुआ कि कोई भी पात्र व्यक्ति छत से वंचित न रहने पाए । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं बाल विकास परियोजना के विभिन्न कार्यक्रमों पर भी सदस्यों के सामने व्यापक रूप से चर्चा की गई । शासन के मँशा के अनुसार इसे क्रियान्वित करने पर सहमति बनी । समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में ए डी ओ समाज कल्याण प्रशांत खरे ने वृद्धा ,विधवा ,विकलांग पेंशन आदि के बारे में चर्चा की । इन दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव-गांव संचालित की जान वाली स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के सफलता के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों के सहयोग की अपेक्षा की गई । शासन द्वारा संचालित कृषि विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों एवं पंचायती राज विभाग के जनोपयोगी कार्यक्रमों पर सदस्यों के साथ चर्चा की गई । साथ ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की सफलता के लिए व्यापक रूप से विचार विमर्श किया गया । इसमें पारदर्शिता बनी रहे इस पर लोगों का जोर रहा । पंचम राज्य वित्त एवं केंद्रीय वित्त आयोग वर्ष 2025 26 के कार्य योजना पर भी सदस्यों ने विचार कर अपनी सहमति प्रदान की । इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख राम शंकर यादव,
जिला पंचायत सदस्य प्रमोद चौधरी, गिल्लम,शिव शंकर शाका ने भी अपनी बात रखी । जहां पर नरेंद्र पांडेय ,सुशील कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार , बी पी आनंद, सच्चिदानंद मिश्र,मनोज तिवारी, जयप्रकाश ओझा , राम आशीष सोनकर , अखिलेश चौधरी ,राम जीत यादव, बाबूराम यादव ,इसरार अहमद, इंद्रावती चौधरी ,मनीष चौधरी ,सुभाष चौधरी ,राम स्वारथ चौधरी ,जय सिंह ,अजय सिंह ,विजय चौधरी ,उपस्थित रहे