बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) यूपी बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल व इंटरमीडियट का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमे बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओ ने शानदार सफलता अर्जित किया जिसका श्रेय अपनी शिक्षिकाओ एवं परिजनों को दिया अपनी सफलता से गदगद बेटियों में कोई डॉक्टर कोई इंजीनयर तो कोई आईएएस बनाना चाह रही है।
अनुशासन के लिए अपनी अलग पहिचान बनाने वाले बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओ का फूल मालाओं से स्वागत हुआ तो वही मिठाई खिलाकर हौसला अफजाई किया गया। प्रबंधक आलम एवं प्रधानाचार्य मुस्लिमा खातून ने बेटियों की शानदार सफलता पर बेटियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रधानाचार्य मुस्लिमा खान ने कहा कि हाई स्कूल में पारुल प्रजापति 90.33 प्रतिशत, सुनैय्या खातून 85.33प्रतिशत,वैष्णवी मिश्रा83.84प्रतिशत।
वही इंटर मीडिएट परीक्षा में दुर्गावती 85.8 प्रतिशत,अक्सा खातून 85.4 प्रतिशत, मिस्बा 84.4 प्रतिशत, कला वर्ग से दीपिका चौहान 78.8 प्रतिशत, जागृति78.8प्रतिशत, अंजली चौहान 78.7 प्रतिशत, सुजहत फातिमा 77.8 प्रतिशत, प्रगति श्रीवास्तव 76 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
प्रधानाचार्य मुस्लिमा खातून ने कहा कि शिक्षिकाओ एवं छात्राओ के कठोर परिश्रम का परिणाम है कि यूपी वोर्ड में हमारे छात्राओ का इतना शानदार रहा है।जिन बच्चों को कम अंक प्राप्त हुए है उन्हें अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल मार्ग दिखता है जो छात्राए उसपर परिश्रम करती है उनको सफलता प्राप्त करने से कोई नही रोक सकता है।
उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राए अपना शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन कर रहे है।
इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओ ने आदि
इस अवसर पर नसीम अख्तर, खालिदा परवीन, कासिम खातून, अल्का पाण्डेय, शबाना अंजुम, अलसवा, नुसरत फातिमा, आरिफा खातून, हुमा सदफ, नजराना बतूल, नाजिश शकील, प्रेमलता, मलिक सबा, सावित्री उपाध्याय, नूरैना, कु० इरम, परवीन बानो, रचना, अकीवा, एवं समस्त विद्यालय परिवार ने सभी सफल छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।