पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में अयोध्या में संतों का फूटा आक्रोश, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज अयोध्या के संत समाज और पुरोहित समुदाय का आक्रोश फूट पड़ा। जानकी घाट बड़ा स्थान के सामने सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए संतों और पुरोहितों ने आतंकवाद का पुतला दहन कर जोरदार प्रदर्शन किया। पुरोहित समाज की अगुवाई में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे गूंज उठे। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से आतंकी घटनाओं के प्रति कड़ी कार्रवाई करने की पुरजोर मांग की। इस कार्यक्रम में पुरोहित समाज के अध्यक्ष राजेश महाराज, अध्यक्ष दुर्गेश महाराज, अध्यक्ष ओमप्रकाश महाराज, प्रदीप महाराज समेत अनेक प्रतिष्ठित संत-महंत शामिल हुए। इस अवसर पर संतों ने अपने आक्रोश को व्यक्त करते हुए कहा कि देश की धरती पर बार-बार होने वाले आतंकी हमलों को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक और सख्त कदम उठाने तथा पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने की मांग की। विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थानीय श्रद्धालुओं और आम नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।