सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में नए सत्र की कक्षाएं जारी, रजिस्ट्रेशन के लिए उमड़ी भीड़

बच्चों को शिक्षा और संस्कार से सशक्त बना रहा सूर्या एकेडमी: डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी

जितेन्द्र पाठक

संतकबीरनगर। जिले के खलीलाबाद स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 3 अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र की कक्षाएं पूरी नियमितता के साथ संचालित की जा रही हैं। विद्यालय में नए प्रवेश के लिए अभिभावकों और छात्रों की भीड़ लगातार रजिस्ट्रेशन काउंटर पर उमड़ रही है।

विद्यालय के एमडी डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि सूर्या एकेडमी के अनुभवी और दक्ष शिक्षक छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी प्रदान करना है, जिससे वे समाज और राष्ट्र के लिए जिम्मेदार नागरिक बन सकें।

सूर्या ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन न सिर्फ़ अकादमिक स्तर पर बल्कि खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों और तकनीकी संसाधनों के माध्यम से भी छात्रों को समग्र विकास के अवसर प्रदान कर रहा है। हाल ही में विद्यालय द्वारा प्लेवे से लेकर कक्षा 11 तक का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें रैंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

विद्यालय परिवार हर वर्ष 11वीं में प्रवेश लेने वाले छात्रों को निःशुल्क टैबलेट भी प्रदान करता है, जिससे डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिल रहा है। स्कूल के छात्र न सिर्फ़ जिले में टॉपर बन रहे हैं, बल्कि इंटरमीडिएट पास करने के बाद विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी क्षेत्रों में कार्य कर विद्यालय और जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं।

डॉ. चतुर्वेदी ने अभिभावकों से अपील की कि जिन विद्यार्थियों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे जल्द से जल्द विद्यालय पहुंचकर अपने बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित कराएं, ताकि वे समय से कक्षाओं में सम्मिलित होकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें।