युवा सेवा समिति के अध्यक्ष रिजवान मुनीर ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
जितेन्द्र पाठक
संत कबीर नगर। युवा सेवा समिति ने जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर को एक पत्र देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियावां,में अल्ट्रासाउंड मशीन की तत्काल उपलब्धता और बस्ती-मेहदावल (बी एम सी टी) मार्ग से बढ़या माफी गांव तक जर्जर हो चुकी सड़क की मरम्मत की मांग की है।
समिति के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि सेमरियावां सी एच सी में प्रतिदिन 600 से 800 मरीजों की ओपीडी होती है, लेकिन अल्ट्रासाउंड मशीन न होने से मरीजों को समय से उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। मजबूरन मरीजों को अन्य स्थानों का रुख करना पड़ता है,जिससे आर्थिक और स्वास्थ्य दोनों स्तरों पर परेशानी होती है। ऐसे में उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि जनहित में तत्काल एक अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराई जाए। जिससे मरीजों को समय रहते उचित इलाज मिल सके।
इसके साथ ही रिजवान मुनीर ने बस्ती-मेहदावल मार्ग से बढ़या माफी गांव तक की सड़क की खस्ताहाली पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने जिला अधिकारी को बताया कि यह मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुका है, जिससे राहगीरों और खासकर स्कूली बच्चों को प्रतिदिन मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर स्थित एन.के.एम. पब्लिक इंटर कॉलेज और अल-हिदायह पब्लिक स्कूल के छात्र भी प्रभावित हो रहे हैं। युवा सेवा समिति ने सड़क मरम्मत कार्य को जनहित में अति आवश्यक बताते हुए जिलाधिकारी से उसकी मरम्मत की मांग की है
युवा सेवा समिति ने जिलाधिकारी से उक्त दोनों मुद्दों पर जल्द कदम उठाने की अपील करते हुए कहा की है इससे क्षेत्र की स्वास्थ्य और यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा।
इस अवसर पर अदील अहमद ग्राम प्रधान करही,सलमान, अबुजर चौधरी, एडवोकेट जाहिर अहमद, सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।