चार दिन तक सड़क किनारे ट्रक के नीचे दबा रहा ग्रामीण का शव

,बस्ती: पैकोलिया थानाक्षेत्र के हसीनाबाद रोड के पकड़ीजप्ती गांव किनारे पांच दिन पहले बगास लदा ओवरलोड ट्रक पलट गया था। उसी के नीचे एक ग्रामीण की दबकर मृत्यु हो गई। शव चार दिन तक ट्रक में पलटे बगास के नीचे पड़ा रहा। किसी को इस बात का पता ही नहीं लग सका। पुलिस भी बेखबर रही। शव चार दिन तक नीचे पड़ा रहा। मंगलवार को बगास लदी ओवरलोड ट्रक बभनान से हर्रैया की तरफ जा रही थी हसीनाबाद रोड पर पकड़ी जप्ती गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगो ने आशंका जताई थी कि शायद इसके नीचे कोई व्यक्ति दब गया है। चार दिन बाद जब शुक्रवार की रात करीब 12 बजे के बाद पलटे ट्रक पर लदे बगास के मलवे को हटाया जा रहा था तो उसके नीचे एक लगभग 52 वर्षीय व्यक्ति का शव व उसकी साइकिल मिली। दिवंगत की पहचान थानाक्षेत्र के पकड़ी जप्ती गांव निवासी 52 वर्षीय कन्हैया लाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेेन्द्र यादव ने बताया कि मृतक के बेटे शिवकुमार कसौधन की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने का मुकदमा दर्ज कर आरोपित ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर में बताया गया कि कंहैयालाल 15 अप्रैल को साइकिल से बभनान बाजार जा रहे थे।