बस्ती: कोतवाली पुलिस ने एक मोहल्ले में अपने घर पर सूखे कपड़े हटाने गई किशोरी के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपित शेरू पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पीड़िता ने तहरीर देकर बताया है कि 17 अप्रैल को उनकी 13 वर्षीय बेटी घर के सामने सुखने के लिए फैलाया गया कपड़ा उतारने गई थी। आरोप है कि कपड़े लेकर लौटते वक्त बगल के आवास में रहने वाले शेरू ने उसे पकड़ लिया और घर के अंदर खींच कर ले गया। बेटी के साथ छेड़खानी करने लगा। खुद को बचाने के लिए बेटी ने शोर मचाया। आवाज सुनकर जब बगल वाले फ्लैट में गई तो देखा कि शेरू बेटी के साथ छेड़खानी कर रहा था।