ऋषि मुनियों में श्रेष्ठ महर्षि कश्यप एवं श्रृंगवेरपुर के राजा निषाद राज जी एवं सम्राट अशोक जी की जयंती जिला/ महानगर के संयुक्त संयोजन में जिला कार्यालय पर मनाई गई!!

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर ऋषि मुनियों में श्रेष्ठ महर्षि कश्यप एवं श्रृंगवेरपुर के राजा निषादराज जी एवं सम्राट अशोक जी की जयंती जिला महानगर के संयुक्त संयोजन में जिला कार्यालय पर मनाई गई इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा निषाद राज जी आदिवासी समाज से आते थे ये भगवान राम के अत्यंत प्रिय शखा थे इन्होंने ही केवट राज से कहकर भगवान राम सीता और लक्ष्मण को गंगा पार कराए थे इन्होंने भगवान राम के साथ एक ही गुरुकुल में शिक्षा प्राप्त की थी जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा ऋषि कश्यप महर्षि मरीचि के विद्वान पुत्र थे यह ऋषियों में सबसे श्रेष्ठ माने जाते हैं इन्हें सृष्टि के निर्माण में महान योगदान दिया हिंदू धर्म ग्रंथो मैं इनका विशेष वर्णन किया गया है महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा सम्राट अशोक का सिंह शीर्ष भारत का राष्ट्रीय प्रतीक है जिसे 26 जनवरी 1950 को भारत के संविधान सभा द्वारा राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में अपनाया गया अशोक चक्र 24 तीलियों वाला नीला चक्र है जो भारत के राष्ट्रीय ध्वज के केंद्र में सफेद पट्टी पर अंकित है महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर निषाद राज जी की जयंती पर भव्य शोभा यात्रा एवं जुलूस का पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के नेतृत्व जिला/ महानगर कमेटी ने भव्य स्वागत किया इस मौके पर जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव सांसद प्रतिनिधि हामिद जाफर मीसम, प्रदेश सचिव राम अचल यादव,हाजी असद अहमद बलराम मौर्य महानगर उपाध्यक्ष प्रवीण राठौर जिला सचिव जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव,अरैानी पासवान शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल अमृत राजपाल, मिर्जा सादिक हुसैन, अजय यादव, सुरेंद्र यादव, मुकेश यादव, नौशाद राईन,जितेंद्र यादव, राकेश चौरसिया, सीताराम आदि लोग मौजूद रहे।