पोर्ट ऑफ स्पेन – भारत और वेस्टइंडीज के बीच च्ींस पार्क ओवल में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच भारी बारिश के चलते ड्रा घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही भारत ने दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली है। भारत के लिए यह निराशाजनक अंत था, क्योंकि पूरे मैच के दौरान उसका पलड़ा भारी रहा। भारत ने अपनी दो पारियों में 438 और 181/2 रन बनाए थे। चौथे दिन स्टंप्स तक वेस्टइंडीज को 76/2 पर समेट दिया था, जिसे 365 रनों के एक विशाल लक्ष्य का पीछा करना था। अपनी पहली पारी में 255 रन बनाने वाली मेजबान टीम को मैच जीतने के लिए 290 रनों की और जरूरत थी।
पांचवें और अंतिम दिन, भारत का लक्ष्य शेष आठ विकेट चटकाने का था ताकि 12 अंक और हासिल किए जा सकें और 2023-25 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में अपनी शानदार शुरुआत को और आगे बढ़ाया जा सके। लेकिन बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। टेस्ट के ड्रॉ होने से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में टीम इंडिया को झटका लगा है। मौजूदा अंक तालिका में पाकिस्तान भारत को पीछे छोड़ शीर्ष पर पहुंच गया है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 चक्र का फाइनल हारने के बाद भारतीय टीम ने 2023-25 चक्र की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से की। डब्ल्यूटीसी में एक टेस्ट जीतने वाली टीम को 12 अंक दिए जाते हैं। वहीं, मैच टाई होने पर छह और ड्रॉ होने पर चार अंक दिए जाते हैं। भारत ने पहला टेस्ट जीता और उसे 12 अंक मिले थे।
टीम इंडिया अगर दूसरा टेस्ट जीत जाती तो उसे और 12 अंक मिलते और कुल 24 अंक और 100 पॉइंट पर्सेंटेज के साथ शीर्ष पर काबिज रहती। हालांकि, भारत को वेस्टइंडीज से चार-चार अंक बांटने पड़े। ऐसे में दो टेस्ट के बाद टीम इंडिया के एक जीत और एक हार के साथ 16 अंक हैं, जबकि पॉइंट पर्सेंटेज घटकर 66.67 हो गया है।