प्रो. संजीव शर्मा बने पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के अध्यक्ष।

 

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

22 मार्च से संभालेंगे कार्यभार।

कुरुक्षेत्र, 17 मार्च : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के आदेशानुसार पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के प्रो. संजीव शर्मा को 22 मार्च से आगामी तीन वर्षो के लिए पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है। यह जानकारी लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने दी।
प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि इसके साथ ही प्रो. संजीव शर्मा एकेडमिक काउंसिल व फैकल्टी आफ आर्ट्स के सदस्य होंगे तथा बोर्ड ऑफ स्टडीज के चेयरपर्सन भी होंगे।