होली से पूर्व दिनांक 12 मार्च 2025को संध्या 6.00 बजे कहानिका हिंदी पत्रिका झारखंड अध्याय के द्वारा आभासी कवि सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
संचालन कविता राय जबलपुर एमपी ने किया ।मुख्य अतिथि के रूप में श्री सरोज झा प्रांतीय महासचिव राष्ट्रीय कवि संगम झारखंड इकाई ने भाग लिया। सभा की अध्यक्षता श्याम कुंवर भारती प्रधान संपादक ने किया। अंतरराष्ट्रीय संयोजक दुबई से श्री जय कृष्ण मिश्रा ने भी भाग लिया।
सरस्वती वंदना कविता राय, गणेश वंदना रजनी कटारे, और देवी गीत श्याम कुंवर भारती बोकारो झारखंड और धन्यवाद ज्ञापन कविता राय ने किया।
कवि सम्मेलन में कई वरिष्ठ और अनुभवी जिन कवियों ने भाग लिया उनमें मुख्य रूप से जे के मिश्रा दुबई, रजनी कटारे जबलपुर,रश्मि पाण्डेय जबलपुर, विभा तिवारी जौनपुर, स्नेहलता पाण्डेय दिल्ली, आचार्य रमाकांत राजभर _ बलिया चंचल जी राजस्थान सुनील श्रीवास्तव, चंदा देवी स्वर्णकार
कविता राय जबलपुर, सुधीर श्रीवास्तव गोण्डा, दिवाकर हजारीबाग, श्याम कुंवर भारती बोकारो, दुर्गा मिश्रा बिहार
दुर्गेश ब्यौहार जबलपुर एमपी ने भाग लेकर आयोजन को सफल और स्मरणीय बनाया।