क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेंद्र प्रताप सिंह मय पुलिस बल द्वारा आयोजित दंगा नियंत्रण ड्रिल की पार्टियों में एलआईयू पार्टी, सिविल पुलिस, फायर सर्विस,घुड़सवार, आंसु गैस,.लाठी पार्टी , फायर पार्टी, रिजर्व पार्टी व फर्स्ट एड पार्टी की वीडियोग्राफी कराई गई। बलवा ड्रिल अभ्यास के दौरान निरीक्षक नीरज कुमार शाही, उपनिरीक्षक राजेश यादव, संदीप यादव, देवव्रत शर्मा, अजय सिंह, अतुल कुमार अंजान, आनंद सिंह, पवन कुमार मौर्य व थाना कोतवाली के सभी चीता मोबाइल और बीपीओ कर्मचारी मौजूद रहे।