बस्तीः कलवारी थानाक्षेत्र के फूलपुर उंचवा गांव में फंदे से लटकती स्नातक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में शव घर के दूसरे मंजिल पर मिली है। स्वजन ने फंदा काटकर शव को नीचे उतारा। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार व गांव के लोगों से घटना के बारे जानकारी लिया।और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं फोरेंसिक टीम ने भी जानकारी कर साक्ष्य एकत्र किया।
फूलपुर उंचवा गांव निवासी बाबूलाल की 18 बेटी खुशबू को घर के दूसरे मंजिल पर कमरे के टांड़ के कुंडी में दुप्पटे के फंदे से लटकते हुए शव को उसकी छोटी बहन पहले देखा। घर वालों के अनुसार दिन में वह घर पर अकेली थी। वह बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। पिता प्रतिदिन की तरह सुबह मजदूरी करने चले गये थे।मां भी किसी कार्य से बाहर गई थी। पांच बहनों मे तीसरे नंबर की थी। दो बहनों की शादी हो चुकी थी। मृतका की छोटी दो बहन भी स्कूल गई थी। जिससे यह घर में अकेली थी। सीओ कलवारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस हर एक बिंदु पर जांच-पड़ताल कर रही है। मृत्यु की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल सकेगा।