पुलिस एवं एस.एस.बी के टीम को एक मकान पर छापेमारी के द्वारा 16 गट्ठर कपड़ा को किया बरामद 

नौतनवा (महराजगंज) नौतनवां कस्बे में पुलिस एवं एस.एस.बी कि संयुक्त टीम ने एक मकान पर छापेमारी करते हुए 16 गट्ठर कपड़ा बरामद किया।

मिले खबर के अनुसार भारत- नेपाल के सीमावर्ती थानो को तस्करी रोकथाम के विरूद्ध चलाये जा रहे हैं अभियान के क्रम में नौतनवा पुलिस,एस.एस.बी एवं तहसील प्रशासन कि संयुक्त टीम ने रविवार को मुखबीर की सूचना पर कस्बे के बहादुर शाह नगर (भुड़ी मोहल्ला) के मकान में बने गोदाम पर छापेमारी करके 16 गट्ठर कपड़ा बरामद जिसमें 102 पीस थान कपड़ा 1152 पीस लेडिज सूट बरामद किया।

बताया जा रहा है कि तस्कर कपड़े गट्ठर को कस्बे के भुड़ी मुहल्ला (बहादुर शाह नगर) बने गोदाम में डंप कर रहे थे।

पुलिस ने बरामद कपड़ा गट्ठर को 113 कस्टम अधिनियम के तहत कार्यवाही कर नौतनवा कस्टम को सौंप दिया।

इस दौरान सौरभ श्रीवास्तव नायब तहसीलदार,नौतनवां, उप निरीक्षक छोटेलाल, कांस्टेबल लक्ष्मी शंकर यादव, हिमांशु सिंह, एस.एस.बी के हेड कांस्टेबल रामकिशन मीना, कांस्टेबल हिमांशु सिंह, शशि कुमार, कांस्टेबल निकडे अजय, धर्म कुमार मौजूद रहे।