लखनऊ, गौरव अग्रवाल ने आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में मण्डल रेल प्रबंधक का पदभार ग्रहण कर लिया। इसके पूर्व, अग्रवाल रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार में मुख्य सतर्कता अधिकारी (एमईएस एवं बीआरओ) के पद पर कार्यरत थे।गौरव अग्रवाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जमालपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री और राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, सिंगापुर से लोक प्रशासन में परास्नातक की डिग्री प्राप्त की। वह 1993 बैच के भारतीय रेलवे यांत्रिक इंजीनियरिंग सेवा (आई.आर.एस.एम.ई.) के अधिकारी हैं और उनके रेलवे सेवा में आगमन के बाद से उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।श्री अग्रवाल की प्रथम नियुक्ति सहायक यांत्रिक इंजीनियर, अण्डल/पूर्व रेलवे में हुई थी। इसके बाद उन्होंने मण्डल यांत्रिक इंजीनियर/पतरातू (पूर्व रेलवे), कारखाना प्रबंधक/जमालपुर (पूर्व रेलवे), वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर/मालदा और पतरातू (पूर्व मध्य रेलवे), उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/आरसीएफ/कपूरथला, निदेशक (यांत्रिक)/रेलवे बोर्ड/नई दिल्ली, निदेशक (अंतर्राष्ट्रीय सहयोग) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय/भारत सरकार, निदेशक (राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान) सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभाई है।उन्होंने रेल संबंधित विषयों पर विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंसों में नियमित वक्ता के रूप में अपने विचार प्रस्तुत किए हैं। उन्हें यात्रा और पर्यटन में विशेष रुचि है और उन्हें रेल प्रबंधन का गहरा अनुभव प्राप्त है। इसके साथ ही, वह रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच एक लोकप्रिय एवं सम्मानित व्यक्तित्व के रूप में पहचाने जाते
गौरव अग्रवाल ने पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंड
हैं।