कैंडल मार्च निकालकर वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किए लोग 

बस्ती। संसारीपुर चौराहे पर शुक्रवार शाम को युवा संघ कुलदीप तिवारी मंजेश ओझा अध्ययन ओझा वैभव मिश्रा के नेतृत्व में पुलवामा हमले की बरसी की पूर्व संध्या पर कैडल मार्च निकाला गया। शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि अर्पित की गई युवा संघ के अध्यक्ष कुलदीप तिवारी मंजेश ओझा ने संसरीपुर पैकोलिया मार्ग पर काफी संख्या में लोगों के साथ कैंडल मार्च निकालकर शहीद जवान अमर रहे वंदे मातरम भारत माता की जय इंकलाब के नारे लगाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की भारत माता की जय,वीर शहीद अमर रहे जैसे नारों के साथ कैंडल मार्च निकाला गया।

इस दौरान समाजसेवी मंजेश ओझा ने कहा भारत माता की रक्षा करते हुए लाल अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं।उनके लिए हमारा सब का कर्तव्य बनता है।कि उनके सम्मान के लिए जितना भी हम कर सके कम है।देश के सभी युवाओं को देश सेवा और समाजसेवा को अपना पहला कर्तव्य मानना चाहिए। इस मौके पर महेंद्र ओझा सचिन ओझा प्रभात ओझा मृदुल ओझा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।