नौतनवा (महराजगंज)14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों से भरे वाहन पर हुए आतंकी हमले में पूरा देश शहीद दिवस के रूप में शहीदों को याद कर रहा है।
नौतनवां के छपवा तिराहे पर शहीद पूरन बहादुर थापा के प्रतिमा पर नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी एवं उप जिलाधिकारी नवीन कुमार ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उनके वीरगाथा को यादकर दो मिनट का मौन रखा।
नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि उनका अदम,साहस,बलिदान और राष्ट्रभक्ति हम सभी के लिए सदैव प्रेरणा का स्त्रोत रहेगा। देश की रक्षा के लिये दिया गया उनका सर्वोच्च बलिदान कभी भूलाया नहीं जा सकता है।
इस अवसर पर प्रधान लिपिक रमाशंकर सिंह, सभासद धर्मात्मा जायसवाल, अनिल जायसवाल, पप्पू जायसवाल, अशोक कुमार, संतोष कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।