दहेज में बुलेट और एक लाख नगदी की मांग को लेकर मारने पीटने, प्रताड़ित करने का आरोप

 

बस्ती । लालगंज थाना क्षेत्र के खोरिया अपने मायके में रह रही दीपिका ने ससुराल वालों पर दहेज की मांग को लेकर मारने पीटने, प्रताड़ित करने, का आरोप लगाया है। 5 दिसम्बर 2023 से 8 मई 2024 के बीच हुए मामले में पुलिस ने आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
लालगंज थाना पर दी गई तहरीर में दीपिका ने कहा है कि उसकी शादी संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के रीठी निवासी अनिल कुमार के साथ हुई है। शादी में उसके पिता ने पांच लाख रूपए नगदी, सोने की चेन, अंगूठी, फ्रिज, कूलर, टीवी, वाशिंग मशीन आदि भेंट उपहार उसकी ससुराल पक्ष को दिया। शादी के बाद ससुराल वालों द्वारा दहेज में बुलेट गाड़ी और एक लाख रूपए नगदी की और मांग की गई। जब उसने यह कहा कि उसके पापा की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है िकवह मांग पूरी कर पाए तो ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना और मारना पीटना शुरू कर दिया। वर्तमान में उसके पति अनिल कुमार, ससुर राम सुभग, सास बेला देवी, जेठ अमित, जेठानी पूनम देवी हरियाणा राज्य के सोनीपत जिले के सदर थाना क्षेत्र के राजीव नगर में रह रहे हैं। जब ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने, मारने पीटने लगे तो वह अपने मायके पिता के घर चली आई। इसके बाद 8 मई 2024 को वह फिर से अपनी ससुराल सोनीपत पहुंची, जहां उसे जान से मारने की धमकी देते हुए ससुराल वालों ने मारा पीटा। जिसके चलते वह फिर से अपने मायके चली आई। मायके वालों के समझाने बुझाने के लिए उसके पिता उसे लेकर उसकी ननद नगर पंचायत मुण्डेरवा उसकी ननद नीतू के घर पहुंचे तो वहां भी उसे डांट कर भगा दिया गया कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी घर में नहीं रह पाओगी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी, दो ननद, एक ननद के पति के खिलाफ आईपीसी, डीपी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।