महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या, निखिल मौर्य उम्र लगभग 39 वर्ष s/o लालता प्रसाद 29 जनवरी से नाका बाईपास से अचानक लापता हो गए और अब तक घर वापस नहीं आए,पीले कलर का कपड़ा पहने हुए है उनकी याददाश्त थोड़ा कमजोर है परिवार के लोगों ने आसपास रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन करने के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया स्थानीय पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज है परिवार के सदस्यों ने आम जनता से अपील की है अगर इनके बारे में कोई जानकारी मिलती है तो रमना सिटी स्टेशन, पुलिस चौकी देवकाली अयोध्या, संपर्क- 9415 2842 38 पर संपर्क करके सूचित कर सकते परिवार के लोग काफी परेशान हैं।