बस्ती – मिली जानकारीके अनुसार धर्मवीर श्रीवास्तव ने लिखित शिकायत्री पत्र जिलाअधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाअधिकारी की है उन्होंने शिकायती पत्र आरोप लगाया है कि विद्यालय डेरवा नगर पंचायत गनेशपुर के प्रधानाध्यापक जगनारायण चौधरी जब से विद्यालय में मौजूद हैं तब से यहां बच्चे रुकना पसंद नहीं करते क्योंकि ना कोई बच्चों को खेलने का समान है ना एमडीएम का भोजन दुरुस्त बनता है विद्यालय की रंगाई पुताई साफ सफाई की व्यवस्था ध्वस्त है मौके पर विद्यालय प्रांगण में सरकारी निर्माण कार्य चल रहा है जो बहुत ही घटिया कार्य हो रहा है जिसमें उनकी संपूर्ण भागीदारी है शिक्षकों के ऊपर भी प्रधानाध्यापक का प्रेशर भरपूर रहता है जिससे शिक्षक भी उच्चअधिकारी को किसी भी विषय में शिकायत नहीं कर पाते है ।